Posts

Showing posts from April, 2017

हिम्मत

हिम्मत से जी  तो देखो,  साँसे ले कर जीना-जीना नहीं होता,  बिना हिम्मत के किसी इंसान का विकास होता,  हो हिम्मत तो पहाड़ चिरने का दम रखते हो, बिना हिम्मत के पंख जैसी वस्तु का भी भार समझ लेते हो,  रख इतनी हिम्मत की खुदा भी झुक जाए, तेरे से हार कर हसते- हसते तेरी तक़दीर में वो चीज़ लिख जाए,  रख हिम्मत वो मंज़र भी आएगा,  प्यासे के पास खुद चल कर कुआँ भी आएगा,  बिन हौसले के उड़ान नहीं होती,  पंखो से ऊंची उड़ान  नहीं होती,  मंजिल इंसान का हौसला आजमाती है,  सपनो के परदे उसकी आँखो के आगे से हटाती है,  किसी बात से हिम्मत नहीं हरना,  क्योकि हर ठोकर में इंसान की हिम्मत ही उससे राह   दिखती है,  हिम्मत से ज़िन्दगी के कठिन पल भी कट जायेंगे , गम की राह में भी ख़ुशी के पल दे जायेगा,  ऐ!  मुसाफ़िर हिम्मत से तेरी मंज़िल तुझको मिल जाएगी,   तेरे कठिन पलो की रात भी ख़त्म हो जाएगी, 

Freedom Of Wings

Our name won't be remembered If we die like a trampled flowers I refuse to be forgotten Written off as less than worthless Scream and cry But none will hear you Plead and beg But none will hear you You no longer live as cattle Will you rise and join the battle? There are beings that live off of fears And their words are like knives As they play with our lives They will try to control you As if they own you Will you let them steal your freedom? Channel the anger swelling inside you Fighting the boundaries 'till you break through Deep in your soul there's no hesitation So make yourself the one they all fear There is a wild fire inside you Burning desire you can't extinguish Your crimson arrow Rips through the twilight This is the moment of war, moment of war

सूरज

उजलती - उजलती   सूरज की धूप सुनहरी, जब अंगाने में आती है, शरीर में चुस्ती, और नए दिन की शुरवात का सन्देशा लाती है, हर रोज़ सुबह सूरज की किरणे हमे उठाती है, शाम के लाली रंग में अपने घर को जाती है,   लोगो की प्रेणा का एकमात्र   सूत्र बन जाती   है, अपनी किरणों से उनके अंदर   उत्साह की एक नयी किरण भर जाती है,    मीठी - मीठी सी   सूरज की   धुप जब अँगने में आती है, इंसान को जीने का एक नया नजरिया दे जाती है, दिखाती यह बस इतना ही ख़ास है, खुद को जलाकर दुसरो   को देती यह प्रकाश है, जो बूढ़े   बच्चे बिसतार में धुनके रहते है, उनको यह बिस्तर से बहार निखालती है, उनके अंदर ऊर्जा दे कर सबके चहरे पर खिलखारिया छोड़ जाती है, सुबह का समय निराला है, ईश्वर के दर्शन कर सबने बनाना अपना दिन सुहाना है,  चिड़ियों को उड़ाने की रहा दिखती है, सूरज को देख उनके पंखो में उड़ान की हवा भर जाती है,

आज़ाद भारत की रोती बेटी

आज़ादी मिली हमे अंग्रेज़ो से पर कितने हम आज़ाद है,  अंग्रेज़ो की गुलामी से मुक्त हो गए पर कितनी,  अब इंसानियत है यह खुद में एक राज़ है,  जो भारत पहले पहन कर चलता था सोने का ताज़ , आज पहना उसने बलात्कार जैसे काटो का ताज़ है,  आपमें से कितने लोग सहमत है की आज़ाद भारत की बेटी आज आज़ाद है? जहाँ दुर्गा पूजा प्रमुख त्यौहार हुआ,वहाँ ना जाने कितनी दामनी का दमान तार-तार हुआ,  कही दिन दहाड़े तो कही सरे आम हुआ, सम्मान बस आज एक नारी का खिलवाड़ हुआ,  है! वही दुर्गा पूजा प्रमुख  त्यौहार हुआ,  पतंग की तरा उड़ना चाहती थी वो, आसमानो की उचाईयो को छूना चाहती थी वो, चील सी नज़र ने नोच दिया उसको, समाज की बेड़ियों में बांध दिया पंछी के उड़ते पंख को, पाना चाहते हो असली  आज़ादी तो  बेटी को सम्मान दो,  कम न ज़्यादा कम से कम सर ऊँचा करने का अहसास दो,  भारत की आज़ाद बेटियो को चाँद सितारों से ऊँचा स्थान दो , 

A Beautiful journey

The journey is beautiful, my friend, The  journey from crying to your smile, From fake smile to the real one, I've seen on your face after a very long time, The journey from I love you to I love myself, Indeed after this you have become a great fighter my friend, The journey from being scared of crowd to the journey of facing it alone, The journey taught you a lot, The journey that is going to be best for both of us among all, A journey in which you think you're beautiful, To the journey saying, yes I am beautiful not the people, The journey of being beloved again, The journey which has carved your way to another world way, The journey is beautiful, The journey is memorable, The journey which tells you to distinguish, to find your's among all The journey, indeed is long but it helped you to be the one who you are now,fighter